World Cup 2023, SA vs AFG Pitch Report, Weather: दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 42, SA vs AFG Pitch Report Narendra Modi Stadium and Ahmedabad weather forecast Today: आज (10 November 2023) विश्व कप 2023 का 42वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा अहमदाबाद का मौसम।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023
  • आज दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का मुकाबला
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

World Cup 2023, SA (South Africa) vs Afghanistan (AFG) ODI Pitch Report Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Weather Forecast Today: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, अफगानिस्तान बेशक अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है लेकिन न्यूजीलैंड ने जिस अंदाज में श्रीलंका को करारी मात दी है, उससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान का अंक तालिका में चौथे स्थान पर जाना अब असंभव नजर आता है।

आज के मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है और वो मुकाबला भी विश्व कप में खेला गया था। इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप 2015 में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए उस मैच में कार्डिफ के मैदान पर अफगानिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 125 रन पर सिमट गया था और दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। आइए अब जानते हैं कि आज के मैच में पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

End Of Feed