World Cup 2023, SA vs NED Pitch Report, Weather: दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 15, SA vs NED Pitch Report HPCA Stadium and Dharamsala weather forecast Today: आज (17 October 2023) विश्व कप 2023 में 15वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में आमने-सामने होंगी दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें। आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी और आज कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम।

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 - 15वां मैच
  • आज दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला
  • धर्मशाला के एचपीसी स्टेडियम में होगी टक्कर
World Cup 2023, SA (South Africa) vs NED (Netherlands) ODI Pitch Report HPCA Stadium, Dharamsala Weather Forecast Today: विश्व कप 2023 में आज दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो ये एकतरफा मुकाबला भी हो सकता है, लेकिन अफगानिस्तान ने जिस तरह से विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है उसके बाद कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय जबरदस्त लय में है और कमजोर नीदरलैंड का उनके सामने टिक पाना आसान नहीं होगा। ये मुकाबला धर्मशाला की खूबसूरत वादियों के बीच एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम की ताकत में जमीन-आसमान का अंतर है और इस समय जिस तरह से तेम्बा बावुमा की कप्तानी में द.अफ्रीकी टीम खेल रही है उसको देखकर ये कहना मुश्किल है कि कोई भी टीम उनको टॉप-4 से बाहर कर सकेगी। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और सभी 10 टीमों में उनका नेट रन रेट (+2.360) सर्वश्रेष्ठ है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें 6 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं वनडे विश्व कप इतिहास में इनकी तीन बार टक्कर हुई है और तीनों ही बार नीदरलैंड को हार का स्वाद चखना पड़ा है।
End Of Feed