World Cup 2023, SA vs SL Pitch Report, Weather: दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां पर जानें
World Cup 2023 Match 4, SA vs SL Pitch Report Arun Jaitley Stadium and Delhi weather forecast Today: आज (7 October 2023) के दूसरे और विश्व कप 2023 के चौथे मुकाबले में दोपहर दो बजे से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रोमांचक वनडे मुकाबला खेला जाएगा। यहां जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और मैच के वेन्यू दिल्ली के मौसम का हाल।
दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मैच पिच रिपोर्ट
- आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 - चौथा मैच
- दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगी टक्कर
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मुकाबला
World Cup 2023, SA (South Africa) vs SL (Sri Lanka) ODI Pitch Report Arun Jaitley Stadium, Delhi Weather Forecast Today: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के चौथे मुकाबले और दिन के दूसरे मैच में आज दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की भिड़ंत होगी। इस मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। मैच में दक्षिण अफ्रीका की कमान संभालेंगे तेम्बा बावुमा जो पहली बार विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं और श्रीलंका के कप्तान हैं दासुन शनाका, उनका भी ये कप्तान के रूप में पहला वर्ल्ड कप होगा।
विश्व कप 2023 के इस चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी जरूर दिख रहा है लेकिन उपमहाद्वीप के कंडीशंस को देखते हुए श्रीलंकाई टीम भी हावी हो सकती है जिसने हाल में एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर बात करें वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़ों की, तो अब तक दोनों टीमों के बीच 80 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 45 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि 33 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। आइए अब जानते हैं कि आज के मैच में कैसी होगी इस मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
संबंधित खबरें
दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मैच में पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (SA vs SL Pitch Report)
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाला ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है। इस ग्राउंड पर अब तक 26 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच खेले हैं जिसमें उन्हें एक में जीत, एक में हार मिली है। वहीं श्रीलंका ने यहां 5 वनडे मैच खेले हैं जिसमें श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। ये एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड तो है लेकिन साथ ही यहां स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों, दोनों को मदद मिलने के आसार हैं। यहां का सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 330 रन बनाया था। जबकि न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा है जब वे पिछले साल भारत के खिलाफ 99 रन पर सिमट गए थे।
आज कैसा होगा दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)
अगर इस मैच से संबंधित मौसम के अपडेट की बात करें तो दिल्ली में आज का मौसम मैच के लिए परफेक्ट रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन भर धूप खिली रहेगी और उमस भी कम रहेगी। देश के इस हिस्से में इस समय सर्दी शाम को धीरे-धीरे पैर पसार रही है, ऐसे में मौसम सुहावना है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाद विलियम्स, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी और रेस वान डेर डुसेन।
श्रीलंका क्रिकेट टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंता, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS: नए कप्तान के साथ भारत को जाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया, सुनील गावस्कर ने दिया सुझाव-कारण भी बताया
भारत का उसके घर पर सूफड़ा साफ करना न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि, बोले-कीवी दिग्गज
AFG vs BAN 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे
राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट के पीछे इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा
Women Future Tours Programme: अलग-अलग फॉर्मेट में खेले जाएंगे कुल 400 मैच, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा भारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited