Today World Cup Match, AUS vs SA Semi Final Preview: आज ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल, जानिए सभी खास बातें

World Cup 2023, AUS vs SA Second Semi Final Preivew: विश्व कप 2023 में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ खिताब के लिए भिड़ेगी।

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल प्रीव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आज विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच
  • ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला
  • मैच का विजेता फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगा

World Cup 2023 2nd Semi-Final, AUS vs SA Preview: एजबस्टन में लांस क्लूसनर और आकलैंड में एबी डिविलियर्स का निराशा में डूबा चेहरा शायद हर क्रिकेटप्रेमी को याद होगा । दक्षिण अफ्रीका की टीम बृहस्पतिवार को पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के सामने विश्व कप के सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसका इरादा अतीत में अंतिम चार मुकाबलों में हार के बाद की इन कड़वी यादों और अपने पर लगे ‘चोकर्स’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) के ठप्पे को मिटाने का होगा।

दक्षिण अफ्रीका के हर प्रशंसक को ‘चोकर्स’ शब्द से नफरत है और बड़े मुकाबले जीतने की आदी आस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर उसके जख्मों पर नमक छिड़कना चाहेगी । पचास ओवरों के विश्व कप में आस्ट्रेलिया का सिक्का चलता है जिसने अब तक 12 में से पांच खिताब जीतेग हैं । इनमें से चार पिछले छह सत्र में मिले हैं । दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका नौ में से चार बार सेमीफाइनल में पहुंचकर हारा है।

End Of Feed