World Cup 2023, AUS vs SA Pitch Report, Kolkata Weather: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
World Cup 2023 2nd Semi-Final, AUS vs SA Pitch Report Eden Gardens Stadium and Kolkata weather forecast Today: वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर 2023 को खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो रही है। ये मैच कोलकाता में होगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम।
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मैच पिच रिपोर्ट
- आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 दूसरा सेमीफाइनल
- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने
- कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा मुकाबला
AUS vs SA Live Score: यहां देखें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच की पल-पल की अपडेट
संबंधित खबरें
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों टीमों का 1999 में हुआ विश्व कप सेमीफाइनल कोई क्रिकेट फैन नहीं भूल सकता जब मुकाबला टाई हो गया था और ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमों के आधार पर फाइनल में पहुंच गई थी। उसके बाद से दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स का तमगा दे दिया गया था और तब से अब तक लगातार वे कई बार बड़े टूर्नामेंट्स में अंतिम समय पर आकर खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में चूक गए हैं। आज वे एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने होंगे। विश्व कप 2023 के लीग स्टेज में दोनों टीमों ने अपने-अपने 9 मैचों में 7-7 जीत दर्ज की। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया से एक स्थान ऊपर दूसरे पायदान पर रही।
AUS vs SA: अगर बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो भारत के खिलाफ कौन सी टीम खेलेगी खिताबी मुकाबला?
वनडे क्रिकेट और विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों की टक्कर के आंकड़ेइन दो दिग्गज क्रिकेट टीमों का वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार आमना-सामना हो चुका है। दोनों टीमों की 50 ओवर प्रारूप में 109 बार भिड़ंत हो चुकी है। इस दौरान इनके बीच कांटे का मुकाबला रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की तो दक्षिण अफ्रीका ने 55 मैचों में जीत हासिल की। जबकि 3 मैच टाई भी रहे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं अगर बात करें वनडे क्रिकेट विश्व कप इतिहास की तो यहां भी मामला कांटे का रहा है, इन दोनों टीमों के बीच अब तक 7 विश्व कप मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि 1 मैच टाई रहा था।
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी? (AUS vs SA Pitch Report, World Cup 2023 2nd Semi Final)
आज विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच की बात करें तो काली मिट्टी वाली इस 22 गज की पट्टी पर जितना फायदा बल्लेबाजों को मिला है, उतना ही फायदा गेंदबाजों को भी मिला है। इस विश्व कप में यहां पर अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले दो मुकाबले तो कम स्कोर वाले रहे थे, लेकिन उसके बाद खेले गए दो मैचों की पहली पारियों में तो जमकर रन बने लेकिन लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें बुरी तरह पिछड़ती नजर आईं। जैसे भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में यहां पर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 327 रनों का टारगेट दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 83 रन पर ऑलाउट हो गई और टीम इंडिया ने 243 रन से मैच जीता था। इसके बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यहां खेले गए अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का लक्ष्य दिया और पाकिस्तानी टीम 244 रन पर सिमट गई थी, जिसके साथ ही विश्व कप में उनका सफर भी समाप्त हो गया था। गेंदबाजों में स्पिनर्स को यहां हमेशा से फायदा मिला है, जबकि तेज गेंदबाजों को इस पिच पर जबरदस्त उछाल मिलने की उम्मीद है। यहां मौजूदा वर्ल्ड कप में हुए चार मुकाबलों में तीन मौकों पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।
Australia VS South Africa Live Streaming: यहां क्लिक करके जानिए कब और कहां देखें ये मुकाबला
आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम? (Kolkata Weather Today)
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है जहां का मौसम हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। इस शहर में मौसम कब करवट ले, पता नहीं चलता। अगर बात करें आज के मौसम की तो कोलकाता में बारिश के पूरे आसार हैं। अनुमान के मुताबिक यहां पर आज बारिश का जरूर होगी और ये बारिश तेज भी हो सकती है। ऐसे में फैंस और खिलाड़ियों को आज निराशा भी हाथ लग सकती है, लेकिन अच्छी बात ये है कि सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। आज यहां उमस भी बहुत रहने वाली है जो कि कोलकाता के मौसम की बड़ी पहचान रही है, ऐसे में गेंदबाजों और फील्डरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, खासतौर पर शाम के समय। अगर कोलकाता में आज के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। ये मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, जोश इंग्लिस, सीन एबोट, एशटन एगर, कैमरन ग्रीन।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी और एंडिले फेहलुकवायो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: रोहित-अगरकर पहुंचे BCCI ऑफिस, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited