World Cup Semifinalist: तय हुई वर्ल्ड सेमीफाइनल की चारों टीम, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

World Cup Semifinalist: वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। न्यूजीलैंड ने लगातार 5वीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को जबकि दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को होगा।

INDIA VS New Zealand Semifinal.

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनलिस्ट

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीमों की घोषणा कर दी है। प्वाइंट्स टेबल में टॉप टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अजेय है और 8 में से 8 मुकाबला जीतकर नंबर वन पर है। पाकिस्तान टीम अब आधिकारिक रुप से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

न्यूजीलैंड बनी चौथी टीम

न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले टीम इंडिया 16, साउथ अफ्रीका 14 और ऑस्ट्रेलिया 12 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी।

नियम के मुताबिक पहले सेमीफाइनल में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम का सामना चौथे नंबर की टीम से और दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होता है। इस तरह प्वाइंट्स टेबल के अनुसार पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से और दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ेगी।

कब और कहां सेमीफाइनल मुकाबले

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डन्स पर होगा। दोनों ही मुकाबले दोपहर 2 बजे शुरू होंगे।

लीग स्टेज में भारत ने मारी बाजी

लीग स्टेड में भारत और न्यूजीलैंड की टीम जब पहली बार भिड़ी थी तो बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी थी। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited