World Cup Semifinalist: तय हुई वर्ल्ड सेमीफाइनल की चारों टीम, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

World Cup Semifinalist: वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। न्यूजीलैंड ने लगातार 5वीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को जबकि दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को होगा।

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनलिस्ट

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीमों की घोषणा कर दी है। प्वाइंट्स टेबल में टॉप टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अजेय है और 8 में से 8 मुकाबला जीतकर नंबर वन पर है। पाकिस्तान टीम अब आधिकारिक रुप से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

न्यूजीलैंड बनी चौथी टीम

न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले टीम इंडिया 16, साउथ अफ्रीका 14 और ऑस्ट्रेलिया 12 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी।

नियम के मुताबिक पहले सेमीफाइनल में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम का सामना चौथे नंबर की टीम से और दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होता है। इस तरह प्वाइंट्स टेबल के अनुसार पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से और दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ेगी।

End Of Feed