World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेटरों ने किया अभ्यास, गिल का रहा ऐसी गेंदों पर फोकस

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्व कप के मुकाबले से पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। शुभमन गिल ने शॉर्ट पिच गेंदों पर जमकर प्रैक्टिस की।

शुभमन गिल

लखनऊ: इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले से दो दिन पहले भारत के सात क्रिकेटरों ने कड़ा अभ्यास किया और शुभमन गिल का फोकस शॉर्ट गेंदों पर रहा। इस साल पांच शतक जड़ चुके गिल डेंगू से उबरने के बाद से विश्व कप में उस लय मे नहीं दिखे हैं। डेंगू के कारण वह पहले दो मैचों से बाहर रहे थे। उसके बाद से उन्होंने 26, 53 और 16 रन की पारियां खेली हैं।

संबंधित खबरें

विराट, रोहित और बुमराह ने नहीं किया अभ्यास

संबंधित खबरें

इस साल वनडे क्रिकेट में अब तक 1325 रन बना चुके गिल विश्व कप में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके हैं। भारत को अगर अपना अजेय अभियान कायम रखना है तो गिल को बड़ी पारी खेलनी होगी। वैकल्पिक अभ्यास सत्र में ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी भाग लिया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम होटल में ही रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed