World Cup 2023: दो बड़ी जीत के बावजूद प्रबल दावेदार की बात को तवज्जो नहीं दे रहे रबादा

Kagiso Rabada, World Cup 2023: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम अपने शुरुआती दो मैच में शानदार जीत से विश्व कप में प्रबल दावेदार बनकर उभरा है लेकिन तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने जोर देकर कहा कि अब भी लंबा रास्ता तय करना है और टीम एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

कगिसो रबाडा (AP)

दक्षिण अफ्रीका अपने शुरुआती दो मैच में शानदार जीत से विश्व कप में प्रबल दावेदार बनकर उभरा है लेकिन तेज गेंदबाज कागिसो रबादा (Kagiso Rabada) ने जोर देकर कहा कि अब भी लंबा रास्ता तय करना है और टीम एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही है। तेंबा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने नई दिल्ली में श्रीलंका पर 102 रन की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद गुरुवार को यहां पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 134 रन के विशाल अंतर से हराया।

रबादा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन अब भी बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। यह अच्छी बात है लेकिन हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम देखेंगे कि हम कैसा महसूस करते हैं, हम सुधार करना चाहते हैं, अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को देखते हुए सुधार करने पर ध्यान देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि हमने लगभग परफेक्ट क्रिकेट खेला है। पर अब यह बीती बात है और हमें इसे पीछे छोड़ना होगा। एक बार जब हम इसे पीछे छोड़ देते हैं तो फिर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’’ श्रीलंका के खिलाफ जीत में जहां बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने तीनों विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed