IND vs PAK: बाबर आजम ने किसके सिर पर फोड़ा भारत के खिलाफ करारी हार का ठीकरा?

Babar Azam Statement, IND vs PAK: बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की विश्व कप 2023 के महामुकाबले में करारी हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। जानिए मैच के बाद क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान?

बाबर आजम

अहमदाबाद: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 के सबसे बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर विश्व कप इतिहास में उस रिकॉर्ड आठवीं बार मात दी। साल 1992 से वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। टॉस जीतने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए पाकिस्तानी टीम को 191 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद विजयी लक्ष्य को भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की 63 गेंद में 86 रन की आतिशी की बदौलत हासिल कर लिया।

36 रन पर गंवाए 8 विकेट

भारत के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान दुखी नजर आए। प्रेजेंटेशन में टीम के प्रदर्शन पर नाखुशी जताते हुए बाबर ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा। पाकिस्तानी टीम ने एक समय 2 विकेट पर 155 रन बना लिए थे इसके बाद अचानक विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और आखिरी 8 विकेट 80 गेंद में 36 रन पर गिर गए। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को एक बार बैकफुट पर धकेलने के बाद उसे वापसी नहीं करने दी।

बाबर ने कहा, हमने मैच में अच्छी शुरुआत की थी। अच्छी साझेदारियां भी हुईं। हमने इसी तरह की योजना बनाई थी जिसमें साझेदारियां करना अहम था लेकिन अचानक विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई और हम पारी का अंत अच्छी तरह नहीं कर सके। ये हार हमारे लिए अच्छी नहीं है।

End Of Feed