पाकिस्तान के खिलाफ मेंडिस की पारी देखकर दंग रह गए सूर्यकुमार यादव, कुछ ऐसा ट्वीट किया
Suryakumar Yadav stunned by Kusal Mendis innings: विश्व कप 2023 में मंगलवार को हैदराबाद में खेले गए पाकिस्तान-श्रीलंका मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा जिसने सबको हैरान करदिया। हैरान होने वालों में भारत के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट करके अपनी बात रखी।
कुसल मेंडिस की पारी देखकर दंग रह गए सूर्यकुमार यादव (AP/Instagram)
World Cup 2023, PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला मंगलवार को हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनके स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने ऐसी धुआंधार पारी खेली जिसने सबको हैरान कर दिया। मेंडिस ने श्रीलंका के वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा, सिर्फ 65 गेंदों में और 77 गेंदों में 122 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उनकी इस धमाकेदार पारी को देखकर भारतीय क्रिकेट स्टार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी हैरान रह गए।
कुसल मेंडिस ने 124 मिनट तक चली अपनी इस पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 77 गेंदों में 122 रन जड़ डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 6 शानदार छक्के निकले। उनके साथ-साथ सदीरा समरविक्रम ने भी 108 रनों की पारी खेली जिससे श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोते हुए 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
टीम होटल में बैठकर भारतीय क्रिकेट स्टार सूर्यकुमार यादव भी कुसल मेंडिस की पारी का लुत्फ उठा रहे थे। उन्होंने जब मेंडिस के शॉट्स और उनकी धमाकेदार सेंचुरी देखी तो वो दंग रह गए और ट्वीट करने से खुद को रोक ना सके। उन्होंने लिखा, "कुसल मेंडिस, क्या पारी है।"
गौरतलब है कि भारत को 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है और जाहिर तौर पर टीम इंडिया का हर खिलाड़ी पाक-श्रीलंका मुकाबले को देख रहा होगा ताकि पाकिस्तानी टीम की कमजोरियों और ताकत पर नजर रखी जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited