World Cup 2023 Today, AFG vs BAN Preview: आज का पहला मैच अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच, जानिए सभी खास बातें

Today's match in World Cup 2023, AFG vs BAN Preview: आज विश्व कप 2023 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज का पहला मुकाबला इस संस्करण का तीसरा मैच होगा जो अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा। धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। जानिए इस मुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें।

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश (AP)

मुख्य बातें
  • क्रिकेट विश्व कप 2023 - तीसरा मैच
  • अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच सुबह होगा मैच
  • धर्मशाला में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा मुकाबला

World Cup 2023 Match 3, AFG vs BAN Preview: टूर्नामेंट से पहले अंदरूनी मतभेद का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम शनिवार को जहां जब अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। सफेद गेंद के प्रारूप में बांग्लादेश की टीम काफी प्रतिस्पर्धी है लेकिन हाल में टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों कप्तान शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच मतभेद खुलकर सामने आए और टीम को इससे उबरना होगा।

संबंधित खबरें

विश्व कप टीम से तमीम के बाहर होने के बाद टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच वाकयुद्ध देखने को मिला। तमीम को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं देने का कारण चयनकर्ताओं ने इस सलामी बल्लेबाज की पीठ की चोट को बताया लेकिन एक खेल चैनल से बात करते हुए साकिब ने खुलासा किया कि तमीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया था।

संबंधित खबरें

स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने तमीम को ‘बचकाना’ भी कहा और कहा कि वह टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं जिससे यह अनुभवी सलामी बल्लेबाज नाराज हो गया। कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद बांग्लादेश की टीम में अनुभव और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। टीम के पास शाकिब, तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, विकेटकीपर बल्लेबाज मशफिकुर रहीम और लिट्टन दास और ऑलराउंडर महमूदुल्लाह हैं जो दबाव की स्थिति में भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed