World Cup 2023 Today Match, NZ vs AFG Preview: आज न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच, जानिए इस मुकाबले के बारे में सब कुछ

Today's match in World Cup 2023, NZ vs AFG Preview: वनडे विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है। टूर्नामेंट का ये 16वां मुकाबला होगा। ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मैच से जुड़ी सभी अहम और खास बातें यहां जानिए।

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला
  • न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में होगी भिड़ंत
  • अफगान टीम को हल्के में नहीं लेगी कीवी टीम

World Cup 2023 Today's Match, NZ vs AFG Preview: मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने विश्व कप में सभी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी है और बुधवार को यहां होने वाले मैच में न्यूजीलैंड उसे हलके में लेने की गलती कतई नहीं करेगा। न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट में अजेय अभियान जारी रखना चाहेगी । वहीं दिल्ली मे पिछले मैच में इंग्लैंड को 69 रन से हराने वाली अफगानिस्तान एक और उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी।

न्यूजीलैंड अभी तक तीनों मैच जीतकर रनरेट के आधार पर भारत से पीछे दूसरे स्थान पर है । वहीं अफगानिस्तान को पहले दो मैचों में बांग्लादेश और भारत ने हराया लेकिन तीसरे मैच में हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने इंग्लैंड जैसे धुरंधर को हराकर नया इतिहास रच दिया । न्यूजीलैंड की कमान एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम के हाथ में होगी चूंकि नियमित कप्तान केन विलियमसन बायें अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण कुछ मैचों से बाहर हैं।

आईपीएल के दौरान लगी एसीएल चोट के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ 78 रन बनाने के बाद अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए । उनकी गैर हाजिरी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड टीम को लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिये इस लय को कायम रखना होगा ।

End Of Feed