Today in World Cup 2023, SA vs AFG Preview: आज विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मुकाबला, जानिए इस मैच पर सब कुछ
Today's match in World Cup 2023, SA vs AFG Match Preview: विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ये मुकाबला अफगानिस्तानी टीम के लिए अहम है जो अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच प्रिव्यू (AP)
- वनडे विश्व कप 2023 में आज का मैच
- आमने-सामने दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान
- अहमदाबाद में होगा टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला
World Cup 2023, SA vs AFG Preview: अफगानिस्तान विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को उतरेगा तो उसकी नजरें एक और बड़ी टीम को हराने पर होंगी जबकि दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी कमजोरियों से पार पाने की कोशिश में होगा। भारत और आस्ट्रेलिया के साथ दक्षिण अफ्रीका विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच चुका है लिहाजा उसके लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर नहीं है।
आठ अंक के साथ अफगानिस्तान चौथे स्थान के लिये पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ दौड़ में है। अब उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिये दक्षिण अफ्रीका को हर हालत में हराना होगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की तुलना में अफगानिस्तान का रनरेट भी खराब है लिहाजा उसे बड़े अंतर से जीत और दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी।
SA vs AFG Live Score: यहां देखें दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान मैच के पल-पल के अपडेट
इस मैच का नतीजा चाहे जो हो लेकिन अफगानिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के दिल जीते हैं । उसने आठ में से चार मैच जीते हैं । अब उनमें यह आत्मविश्वास भर गया है कि अपना दिन होने पर वे किसी को भी हरा सकते हैं । इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराने क बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को लगभग हरा ही दिया था लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने चमत्कारिक पारी खेलकर जीत दिलाई।
इस हार से निराश अफगानिस्तान टीम को अब नये सिरे से मनोबल बढाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है लिहाजा शाहिदी टॉस जीतने पर उन्हें पहले गेंदबाजी के लिये भेजना चाहेंगे । लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कमजोरियां उजागर हुई है।
अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी रही है लेकिन तेज गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी । नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नयी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक कमजोर कड़ी रहे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है । इब्राहिम जदरान, रहमत शाह और कप्तान शाहिदी को पता है कि हालात के अनुरूप कैसे खेलना है।
रहमानुल्लाह गुरबाज से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जबकि अनुभवी मोहम्मद नबी भी बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके हैं । दक्षिण अफ्रीका के लिये क्विंटोन डिकॉक ने काफी रन बनाये हैं लेकिन कप्तान तेंबा बावुमा नाकाम रहे हैं । वह बीमारी के कारण दो मैचों से बाहर थे जिसमें रीजा हेंड्रिक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट के बीच में कप्तान को बाहर करना संभव नहीं है लेकिन बावुमा दबाव महसूस कर रहे होंगे । सेमीफाइनल से पहले उनके पास लय में लौटने का सुनहरा मौका है। डेविड मिलर अपने चिर परिचित फॉर्म में अभी तक नहीं दिखे हैं । बायें हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को इकॉनॉमी रेट पर काम करना होगा।केशव महाराज ने स्पिन का मोर्चा बखूबी संभाला है और अब देखना है कि तबरेज शम्सी के रूप में दूसरे स्पिनर को उतारा जाता है या नहीं ।
दोनों टीमें
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीनुल हक।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।
मैच का समय: भारतीय समय के मुताबिक दोपहर दो बजे से।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited