Today in World Cup 2023, SA vs AFG Preview: आज विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मुकाबला, जानिए इस मैच पर सब कुछ

Today's match in World Cup 2023, SA vs AFG Match Preview: विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ये मुकाबला अफगानिस्तानी टीम के लिए अहम है जो अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • वनडे विश्व कप 2023 में आज का मैच
  • आमने-सामने दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान
  • अहमदाबाद में होगा टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला

World Cup 2023, SA vs AFG Preview: अफगानिस्तान विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को उतरेगा तो उसकी नजरें एक और बड़ी टीम को हराने पर होंगी जबकि दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी कमजोरियों से पार पाने की कोशिश में होगा। भारत और आस्ट्रेलिया के साथ दक्षिण अफ्रीका विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच चुका है लिहाजा उसके लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर नहीं है।

आठ अंक के साथ अफगानिस्तान चौथे स्थान के लिये पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ दौड़ में है। अब उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिये दक्षिण अफ्रीका को हर हालत में हराना होगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की तुलना में अफगानिस्तान का रनरेट भी खराब है लिहाजा उसे बड़े अंतर से जीत और दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी।

इस मैच का नतीजा चाहे जो हो लेकिन अफगानिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के दिल जीते हैं । उसने आठ में से चार मैच जीते हैं । अब उनमें यह आत्मविश्वास भर गया है कि अपना दिन होने पर वे किसी को भी हरा सकते हैं । इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराने क बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को लगभग हरा ही दिया था लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने चमत्कारिक पारी खेलकर जीत दिलाई।

End Of Feed