World Cup 2023 Today's Match, SA vs NED Preview: आज दक्षिण अफ्रीका और नीदलैंड की टक्कर, जानिए इस मैच की खास बातें

Today in World Cup 2023, SA vs NED Preview: आज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने कमजोर नीदरलैंड टीम होगी। ये मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी खास बातें।

दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • वनडे विश्व कप 2023 - आज का मैच
  • आज दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का मुकाबला
  • मजबूत दक्षिण अफ्रीका जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी

SA vs NED Preview, World Cup 2023 Today: विश्व कप में अब तक शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका ने विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी है और मंगलवार को नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज करके वह अपनी स्थिति और मजबूत करने उतरेगी। पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया कि अब वह ‘चोकर्स ’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) का ठप्पा हटाने के इरादे से आये हैं।

दिल्ली में पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद उसने 102 रन से जीत दर्ज की । इसके बाद लखनऊ में पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराया। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जहां अपने रसूख के अनुरूप नहीं खेल पा रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने हर विभाग में दमदार खेल दिखाया है । विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम ने प्रभावित किया है।

तीनों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाये जबकि हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर ने भी उपयोगी पारियां खेली । श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने उसके गेंदबाज उतने प्रभावी नहीं रहे लेकिन अगले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने वापसी की। डिकॉक ने लगातार दूसरा शतक जमाया जबकि गेंदबाजी में मार्को जेनसेन और कैगिसो रबाडा प्रभावी रहे । दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 177 रन से जीता।

End Of Feed