World Cup 2023, SA vs SL Preview: आज का दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच, यहां जानिए इस मुकाबले की खास बातें

SA vs SL Preview, World Cup 2023 Today's Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज का दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ये मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। जानिए इस मैच की सभी जरूरी व खास बातें।

दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप में आज का मुकाबला
  • दक्षिण अफ्रीका की टक्कर श्रीलंकाई टीम से होगी
  • चोटों से जूझ रही है दक्षिण अफ्रीकी टीम

World Cup 2023, SA vs SL Preview: चोटों से जूझ रही दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों को उम्मीद होगी कि उनके अनुभवी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और शनिवार को यहां दोनों टीम के बीच होने वाले विश्व कप मुकाबले को जीतकर विजयी शुरुआत करेंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम चोटिल तेज गेंदबाजों एनरिच नोर्खिया और सिसांडा मगाला के बिना उतरेगी जबकि श्रीलंका को सीमित ओवरों के उसके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की सेवाएं नहीं मिलेंगी। श्रीलंका के मुख्य तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और लाहिरू मदुशंका भी चोटिल हैं।

संबंधित खबरें

नोर्खिया की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका की टीम अनुभवी कागिसो रबादा और 23 साल के गेराल्ड कोएट्जी पर काफी निर्भर करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में हुई श्रृंखला में केशव महाराज और तबरेज शम्सी की स्पिन जोड़ी सफल रही थी लेकिन भारत में इनका रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं है। अनुकूल हालात में हालांकि वे इसमें सुधार करना चाहेंगे।

संबंधित खबरें

आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर और कप्तान तेम्बा बावुमा अच्छी फॉर्म में हैं। शीर्ष क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के साथ बावुमा की जोड़ी श्रीलंका के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। हेनरिक क्लासेन के पास पहली ही गेंद से विरोधी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता है और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं जिसे अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed