Virat Kohli ने अपना 49वां ODI शतक जड़ने के बाद क्या कुछ कहा, यहां पढ़िए पूरा बयान

Virat Kohli Full Statement after scoring 49th ODI Century: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के महानतम पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में विराट ने ये कमाल किया। इसके बाद विराट ने क्या कुछ कहा, यहां पढ़िए।

विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट ने जड़ा अपना 49वां वनडे शतक
  • पारी के बाद विराट कोहली ने अपने बयान में काफी कुछ कहा

World Cup 2023, Virat Kohli Statement after 49th Century: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसने यहां की पिच का पूरा फायदा उठाया। ओपनर्स की धाकड़ शुरुआत के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। अय्यर ने 77 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन सबकी नजर विराट कोहली पर रही जिन्होंने आखिरकार अपना 49वां वनडे शतक पूरा कर लिया और महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य दिया। अपने जन्मदिन पर इस पारी के बाद विराट कोहली ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

विराट कोहली ने अपनी शानदार शतकीय पारी के बाद दिए बयान में कहा, "आज ये एक ऐसा विकेट था जिस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, हमें रोहित और शुभमन से शानदार शुरुआत मिली, मेरा काम इसे जारी रखना था। 10वें ओवर के बाद गेंद ने ग्रिप करना और घूमना शुरू कर दिया था, फिर गेंद धीमी हो गई थी और फिर मेरी भूमिका मेरे साथ खेल रहे बाकी बल्लेबाजों के साथ अच्छी बल्लेबाजी करने की थी।"

End Of Feed