World Cup 2023: इस भारतीय क्रिकेटर के दीवाने हुए वसीम अकरम, बताया दुनिया में बेस्ट

Wasim Akram, Indian Cricket Team, World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को लखनऊ में खेले गए विश्व कप 2023 के मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर लगातार अपनी छठी जीत दर्ज की। इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ की है।

वसीम अकरम (Instagram)

मुख्य बातें
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023
  • वसीम अकरम ने भारत-इंग्लैंड मैच के बाद कही दिल की बात
  • भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से दी शिकस्त
World Cup 2023: टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 रनों से शिकस्त देकर लगातार अफनी छठी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ 230 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 129 रन पर ही समेट दिया, वो भी सिर्फ 34.5 ओवर में। इस जीत के बाद हर जगह टीम इंडिया की तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी एक भारतीय खिलाड़ी के जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं।
वसीम अकरम टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के दीवाने हो गए हैं। उन्होंने बुमराह को मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में लखनऊ के मैदान पर जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। अकरम के मुताबिक बुमराह का नई गेंद पर गजब का नियंत्रण देखने को मिला है, उनके करियर के शुरुआती दिनों से कहीं ज्यादा बेहतर।
पाकिस्तान में एक टीवी स्पोर्ट्स कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए वसीम अकरम ने कहा, "वो (बुमराह) इस समय दुनिया में बेस्ट है। सबसे ऊपर। कंट्रोल, पेस, वेरिएशन..एक पूर्ण गेंदबाज। देखने में मजा आ गया। नई गेंद से इस प्रकार की पिच (लखनऊ) पर गेंद को मूव कराना, पेस, कैरी, फॉलो-थ्रू, आप बस नाम लीजिए। वो एक कंप्लीट बॉलर है।"
End Of Feed
अगली खबर