LIVE TV पर ये क्या कह गए वसीम अकरम, पाक टीम पर जातीय टिप्पणी करने पर विवादों में आए- देखिए VIDEO
Wasim Akram Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान व तेज गेंदबाज वसीम अकरम एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अपनी टीम के प्रति गुस्सा जताते हुए लाइव टीवी पर वो ऐसी बात कह गए जिसकी वजह से वो विवाद में है और वीडियो वायरल है।
वसीम अकरम (Instagram)
- वनडे वर्ल्ड कप 2023
- विवादों में फंसे पूर्व पाक दिग्गज वसीम अकरम
- लाइव टीवी पर पाकिस्तानी टीम के लिए की जातीय टिप्पणी
Wasim Akram Controversy: विश्व कप 2023 मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया, और उसके बाद से लगातार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर उनके अपने देश पाकिस्तान में इस हार को लेकर हंगामा मचा हुआ है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट दिग्गज टीवी पर पाकिस्तानी टीम को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। इसी बीच पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम एक विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने लाइव टीवी पर कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, वसीम अकरम एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के लिए विश्व कप 2023 के दौरान कार्यक्रम का हिस्सा हैं। इस कार्यक्रम के पैनल में उनके साथ-साथ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक और मोइन खान भी शामिल हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद लाइव टीवी पर इन तीनों ने अपनी टीम को लेकर कई अजीब प्रतिक्रियाएं दीं और तीनों ही बेहद हताश व नाराज नजर आए।
इसी बीच वसीम अकरम पाकिस्तानी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर अपनी बात कह रहे थे और बात खत्म करते-करते उन्होंने एक ऐसी जातीय टिप्पणी की जो शर्मिंदा करने वाली थी। उन्होंने अपने ही खिलाड़ियों की जातीय टिप्पणी का प्रयोग किया। अब उसका वीडियो वायरल है।
वसीम अकरम के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं और उनके फैंस भी उनसे ऐसी बातें कहने से परहेज करने को कह रहे हैं।
इससे पहले वसीम अकरम ने ये भी कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर इस टूर्नामेंट के लायक नहीं दिखता। जैसे ये खिलाड़ी रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दो साल ने इन खिलाड़ियों का कोई फिटनेस टेस्ट तक नहीं हुआ है जो बड़ी समस्या है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
क्या होगा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य? कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited