LIVE TV पर ये क्या कह गए वसीम अकरम, पाक टीम पर जातीय टिप्पणी करने पर विवादों में आए- देखिए VIDEO

Wasim Akram Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान व तेज गेंदबाज वसीम अकरम एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अपनी टीम के प्रति गुस्सा जताते हुए लाइव टीवी पर वो ऐसी बात कह गए जिसकी वजह से वो विवाद में है और वीडियो वायरल है।

वसीम अकरम (Instagram)

मुख्य बातें
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023
  • विवादों में फंसे पूर्व पाक दिग्गज वसीम अकरम
  • लाइव टीवी पर पाकिस्तानी टीम के लिए की जातीय टिप्पणी

Wasim Akram Controversy: विश्व कप 2023 मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया, और उसके बाद से लगातार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर उनके अपने देश पाकिस्तान में इस हार को लेकर हंगामा मचा हुआ है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट दिग्गज टीवी पर पाकिस्तानी टीम को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। इसी बीच पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम एक विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने लाइव टीवी पर कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, वसीम अकरम एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के लिए विश्व कप 2023 के दौरान कार्यक्रम का हिस्सा हैं। इस कार्यक्रम के पैनल में उनके साथ-साथ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक और मोइन खान भी शामिल हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद लाइव टीवी पर इन तीनों ने अपनी टीम को लेकर कई अजीब प्रतिक्रियाएं दीं और तीनों ही बेहद हताश व नाराज नजर आए।

इसी बीच वसीम अकरम पाकिस्तानी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर अपनी बात कह रहे थे और बात खत्म करते-करते उन्होंने एक ऐसी जातीय टिप्पणी की जो शर्मिंदा करने वाली थी। उन्होंने अपने ही खिलाड़ियों की जातीय टिप्पणी का प्रयोग किया। अब उसका वीडियो वायरल है।

End Of Feed