World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया से हारकर क्या सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुआ पाकिस्तान?

पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में हार के बाद सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अब उसे टॉप फोर में रहने के लिए जानिए कितने मैच जीतने होंगे?

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

बेंगलुरू: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे 13वें विश्व कप के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की ये 4 मैच में दूसरी हार है। श्रीलंका और नीदरलैंड को मात देकर विश्व कप अभियान की शुरुआत करने वाली पाकिस्तानी टीम को भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
संबंधित खबरें

अब जीतने होंगे बाकी बचे पांच मैच

संबंधित खबरें
पाकिस्तान की टीम 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम के लिए 9 में से 7 मैच जीतना जरूरी है। उसके 5 मैच अभी बाकी हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी पांच मैच जीतने होंगे। इन पांच में से एक मुकाबला उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। जो कि विजय रथ पर सवार है और अपने सभी चार मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर है।
संबंधित खबरें
End Of Feed