Explainer: भारत के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेल रहे शाकिब अल हसन? जानें वजह

Shakib AL Hasan injury update: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं।

Shakib AL Hasan

शाकिब अल हसन

Shakib AL Hasan injury update: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नजमुल हुसैन शन्तो कप्तानी कर रहे हैं।

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं ऐसे में उनकी कमी बांग्लादेश को जरूर खलेगी। शाकिब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनका भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल माना जा रहा था। वे मैच के लिए अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएं हैं। हालांकि बांग्लादेश उम्मीद करेगी की उनके कप्तान जल्द ही मैदान पर वापसी करें।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

भारत को चौथी जीत की तलाश

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी वहीं बाद में पाकिस्तान को भी बुरी तरह से रौंद दिया। इस मैच में भारतीय टीम को चौथी जीत की तलाश होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited