Explainer: भारत के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेल रहे शाकिब अल हसन? जानें वजह

Shakib AL Hasan injury update: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं।

शाकिब अल हसन

Shakib AL Hasan injury update: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नजमुल हुसैन शन्तो कप्तानी कर रहे हैं।

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं ऐसे में उनकी कमी बांग्लादेश को जरूर खलेगी। शाकिब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनका भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल माना जा रहा था। वे मैच के लिए अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएं हैं। हालांकि बांग्लादेश उम्मीद करेगी की उनके कप्तान जल्द ही मैदान पर वापसी करें।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

End Of Feed