World Cup Final: सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को अपनी जर्सी साइन करके दी, देखिए तस्वीरें
World Cup 2023 Final, Sachin Tendulkar gifts signed Jersey to Virat Kohli: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी जर्सी साइन करके दी।
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को जर्सी भेंट की (ICC)
- भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल
- सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को जर्सी दी
- सचिन ने साइन करके नंबर.10 वाली जर्सी भेंट की
World Cup 2023 Final, Sachin Tendulkar gifts Jersey to Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले से पहले एक खास नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मौजूदा टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी नंबर.10 वाली जर्सी साइन करके भेंट की।
विश्व कप 2023 फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को खास अंदाज में सम्मानित किया। सचिन ने अपनी चर्चित 10 नंबर वाली जर्सी को भेंट किया जिस पर उन्होंने अपना साइन करके लिखा- 'विराट, तुमने मुझे गर्व महसूस कराया।'
फोटो साभार (ICC)
विराट कोहली ने इसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वो विराट कोहली के वनडे करियर का 50वां शतक था जिसके जरिए उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ डाला। ये इस विश्व कप में विराट कोहली का दूसरा शतक भी था।
विराट के इस बेहतरीन कमाल को देखकर सचिन तेंदुलकर ने भी उठकर तालियां बजाई थीं जबकि विराट कोहली ने झुकते हुए मास्टर ब्लास्टर को सलाम किया था। बाद में मैदान पर आकर सचिन ने विराट को गले लगाकर बधाई भी दी थी।
गौरतलब है कि कई साल पहले जब सचिन तेंदुलकर ने अपने 100 शतक पूरे किए थे तब एक समारोह के दौरान अभिनेता सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर उनके रिकॉर्ड कोई तोड़ेगा तो वो विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे। वो चाहते थे कि कोई भारतीय ही उनके रिकॉर्ड को तोड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग
IND vs ENG: 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने कही दिल छू लेनी वाली बात
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited