World Cup Qualifier: स्कॉटलैंड ने चौंकाया, जिंबाब्वे विश्व कप 2023 में जगह बनाने की दौड़ से बाहर

ICC World Cup 2023 Qualifier: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स में एक और उलटफेर हो गया है। स्कॉटलैंड की टीम ने जिंबाब्वे को शिकस्त दे दी है। मेजबान जिंबाब्वे को 31 रन से हराकर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली प्रतियोगिता में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। जबकि जिंबाब्वे अब दौड़ से बाहर हो गया है।

स्कॉटलैंड ने जिंबाब्वे को हराया (ICC)

ZIM vs SCO, ICC World Cup 2023 Qualifier: माइकल लीस्क के आलराउंड प्रदर्शन और क्रिस सोल की शानदार गेंदबाजी से स्कॉटलैंड ने मंगलवार को यहां विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स के मैच में मेजबान जिंबाब्वे को 31 रन से हराकर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली प्रतियोगिता में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए।

संबंधित खबरें

जिंबाब्वे इस मैच में हार से विश्व कप (World Cup 2023) में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। स्कॉटलैंड के अब छह अंक हो गए हैं और वह श्रीलंका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जिंबाब्वे के भी छह अंक हैं लेकिन उसने अपने सभी मैच खेल लिए हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा नहीं है।

संबंधित खबरें

स्कॉटलैंड ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 234 रन बनाए। उसकी तरफ से लीस्क ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उनके अलावा मैथ्यू क्रॉस ने 38, ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34 और जॉर्ज मुंसे ने 31 रन का योगदान दिया। जिंबाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने तीन विकेट लिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed