इंग्लैंड में ही होगा WTC 2025 और 27 का खिताबी मुकाबला, ICC ने किया कंफर्म
World Test Championship Final 2025 2027 venue: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 और 2027 के फाइनल का आयोजन कहां किया जाएगा इसे लेकर आईसीसी ने बड़ा अपडेट दिया है। क्रिकेट काउंसिल ने रोहित शर्मा की बातों को नजरंदाज करते हुए इंग्लैंड में ही दोनों के ही फाइनल को करने का फैसला किया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (फोटो- ICC)
WTC Final 2027 venue: 2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में इंग्लैंड में होने वाला है। यह लगातार चौथी बार होगा कि इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले साउथेम्प्टन में 2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल, द ओवल में 2023 फाइनल का आयोजन किया गया है। वहीं लॉर्ड्स में 2025 फाइनल का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024-2027 की अवधि के लिए सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोवाइडर के लिए आवेदन मांगे।जिसमें आईसीसी ने किस साल कौन सा टूर्नामेंट कहां पर आयोजित किया जाएगा इसकी भी पूरी जानकारी जारी की है। इसमें कई नई बातें सामने आई है। इसमें ये साफ कर दिया गया है कि 2027 के डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन एक बार फिर से इंग्लैंड में ही होने वाला है।
रोहित ने उठाए थे सवाल
बता दें कि 2023 में भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ये भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार दूसरी हार थी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि भविष्य के फाइनल इंग्लैंड के बाहर खेले जाने चाहिए और जरूरी नहीं कि जून के लिए निर्धारित हों। उन्होंने कहा था कि "आईपीएल फाइनल के बाद क्यों? यह मार्च में क्यों नहीं हो सकता? जून एकमात्र महीना नहीं है जब हमें फाइनल खेलना चाहिए। इसे साल के किसी भी समय और दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है, सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं।
महिला चैंपियंस ट्रॉफी का होगा आयोजन
इस बीच, महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि आईसीसी ने महिला टी20 चैंपियंस ट्रॉफी शुरू करने का फैसला किया है, जिसका उद्घाटन संस्करण फरवरी 2027 में श्रीलंका में खेला जाएगा। पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी, निश्चित रूप से होगी। वह फरवरी 2025 में पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited