दुनिया के टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज रवि अश्विन इस लीग में उतरेंगे, अपनी टीम के लिए दिखाएंगे दम

World Test No 1 Ravi Ashwin: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज हो चुका है। इस मुकाबले में दुनिया के टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज रवि अश्विन गेंदबाजी करने हुए नजर आएंगे। वे डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन में भी उन्होंने गेंदबाजी की थी।

रवि अश्विन। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)

World Test No 1 Ravi Ashwin: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में टीम में जगह न बनाने वाले दुनिया के टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज रवि अश्विन अब घरेलू लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। 12 जून से शुरू हुई लीग में अश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी टीम का पहला मैच बुधवार को शाम 7.30 बजे से कोयंबटूर में खेला जाएगा। इस दौरान रवि अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स का सामना बीए11एसवाय त्रिची की टीम से होगा। अश्विन ने पिछले सीजन भी लीग में खेलने उतरे थे। इस दौरान उन्होंने एक मैच खेला था और 5.25 की इकोनॉमी से 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 21 रन भी टीम के लिए जोड़े थे।

संबंधित खबरें

अश्विन की टीम कभी नहीं बनी चैम्पियन

संबंधित खबरें

रवि अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। 2016 से खेल रही डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम को बेस्ट प्रदर्शन 2018 और 2019 में रहा है। इस दौरान टीम दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं, 2016 की बात करें तो डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम तीसरे नंबर पर, 2017 में छठे नंबर पर, 2021 में तीसरे और 2022 में छठे नंबर पर रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed