बांग्लादेश के फील्डिंग कोच ने बताया, टीम इंडिया के खिलाफ हार से उनकी टीम को हुआ क्या फायदा

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत के बाद भारत दौरे पर पहुंची बांग्लादेश की टीम का हाल बेहाल हो गया है। ऐसे टीम के फील्डिंग कोच ने बताया करारी हार से मिला टीम को क्या फायदा?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश के हेड कोच ने बताया टीम इंडिया को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम
  • टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम पर डाला बहुत दबाव
  • सीरीज में हार बाद उजागर हुई टीम की कमियां
हैदराबाद: बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षण कोच निक पोथास ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत ने टेस्ट और टी20 श्रृंखला दौरान उनकी टीम पर बहुत दबाव डाला लेकिन वह इसे सीखने के अनुभव के रूप में लेना चाहते हैं। बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान पर टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद भारत आई लेकिन भारतीय टीम ने उसे जल्द ही पस्त कर टेस्ट और टी20 दोनों ही श्रृंखला में उसे पराजित कर दिया।
पोथास ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा,'जब आप गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखते हैं, तो भारत हमेशा एक चीज करता है। वह अपने कौशल के स्तर से आपको बहुत दबाव में रखता है। भारत आपको बताता है कि आपको कहां सुधार करना है।'

टी20 सीरीज में टीम इंडिया है 2-0 से आगे

भारत ने ग्वालियर और नई दिल्ली में पहले दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली जिससे शनिवार को हैदराबाद में खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच औपचारिकता हो गया। लेकिन पोथास ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को इस तरह के दौरे के बाद खुद का आकलन करने में ईमानदार होने की जरूरत है।
End Of Feed