मुंबई में नहीं रहेंगे रोहित, वसीम अकरम ने बताया- किस टीम में जा सकते हैं हिटमैन

Wasim Akram on Rohit Sharma: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस में न खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि वह किस टीम में जा सकते हैं। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है।

रोहित शर्मा और वसीम अकरम (साभार-IPL/X)

Wasim Akram on Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है। 12 मैच में 4 जीत के साथ एमआई के 8 अंक हैं और वह फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है। हार्दिक की टीम अगर बाकी बचे दो मैच जीत भी लेती है फिर भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा। पहले उन्हें फैंस के विरोध का सामना करना पड़ा तो बाद में टीम के भीतर भी दरार की खबरें सामने आई।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दोबरा रोहित शर्मा को कप्तानी दी जाएगी या फिर रोहित दूसरी टीम का रुख करेंगे। इस सवाल का जवाब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने दिया।

मुंबई में नहीं रहेंगे रोहित शर्मा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा कि जहां तक उनको लगता है कि रोहित अगले साल मुंबई इंडियंस में नहीं रहेंगे। अकरम ने कहा 'मुझे ऐसा लगता है कि वह अगले सीजन मुंबई इंडियंस में नहीं रहेंगे। मुझे बहुत अच्छा लगेगा यदि वह केकेआर में जाएंगे। आप कल्पना कीजिए रोहित ओपनिंग करेंगे, गौतम गंभीर मेंटॉर होंगे और श्रेयस अय्यर कप्तान होंगे तो ईडेन गार्डन्स पर उनकी बैटिंग सबसे मजबूत होगी। हालांकि, हिटमैन किसी भी पिच पर अच्छी बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें केकेआर में देखना सुखद होगा। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इसके द्वारा टीमों में कई बड़े और अलग चेहरे इधर से उधर जा सकते हैं।

End Of Feed