WPL 2023: भारतीय क्रिकेट की नए युग की शुरुआत, जानें कितने होंगे मैच और क्या होगा फॉर्मेट

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। 5 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 23 मुकाबले होंगे। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

WPL 2023 ALL YOU NEED TO KNOW.

विमेंस प्रीमियर लीग 2023

WPL 2023 के साथ ही भारतीय विमेंस क्रिकेट के स्वर्णिम दौर की शुरुआत हो जाएगी। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस प्रीमियर लीग में 4 मार्च से 26 मार्च के बीच 5 टीम चैंपियन बनने की होड़ में अपना सब कुछ झोंकना चाहेंगी। पहला मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा।

WPL में खेलने वाली 5 टीम

जिन 5 टीमों के बीच इस पहले सीजन में चैंपियन बनने की जंग होगी वह टीमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। मुंबई की कमान हरमनप्रीत, गुजरात की कमान बेथ मूनी, रॉयल चैलेंजर्स की कमान स्मृति मंधाना, दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग, और यूपी वॉरियर्स की कमान एलिसा हेली के हाथो में है।

ये होंगे WPL के हिंदी कॉमेंटेटर

आकाश चोपड़ा, वेंकटेश प्रसाद, अंजुम चोपड़ा, पुनम राउत, रीमा मल्होत्रा, वेदा कृष्णमुर्ती, जहीर खान और पार्थिव पटेल।

पहले सीजन में होंगे कितने मैच

4-26 मार्च के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले होंगे, जिसमें से 20 मैच लीग, 2 प्लेऑफ और एक फाइनल जोकि 26 मार्च को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

क्या होगा WPL 2023 का फॉर्मेट

5 टीम के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट सिंपल है। सभी टीमें, बाकी बचे 4 टीमों से 2-2 मुकाबले खेलेगी। अंत में टॉप 3 टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसमें से टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी।

कब और कहां देखें मुकाबला

WPL 2023 का आनंद आप जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं, जबकि टीवी पर आप इस टूर्नामेंट को स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited