WPL Auction Date: आ गई तारीख, इस दिन होगी विमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

wpl 2023 auction Date and Venue: महिला आईपीएल के लिए नीलामी की तारीख और वेन्यू का फैसला बीसीसीआई ने कर लिया है। आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान होना बाकी है।

दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर(साभार BCCI)

मुंबई: बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल यानी डब्लूपीएल के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख सामने आ हई है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 फरवरी को नीलामी का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान होना बाकी है।

संबंधित खबरें

नीलामी की तारीख के निर्णय में बोर्ड ने लिया वक्तक्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को नीलामी की तारीख और वेन्यू के निर्धारण में कुछ वक्त लगा। बोर्ड ने इस बारे में ठोस निर्णय लेने से पहले इससे जुड़े कुछ प्रमुख मुद्दों पर विचार किया। बोर्ड को नीलामी के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिल पा रहा था। दूसरी तरफ डब्लूपीएल की नीलामी में शिरकत करने वाली टीमों का मैनेजमेंट अन्य टी20 लीग्स में व्यस्त था। ऐसे में फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से अनुरोध किया की आईटीएल 20 के समापन के बाद डब्लूपीएल की नीलामी का आयोजन किया जाए।

संबंधित खबरें

इन पांच के पास है टीमों का स्वामित्वआईपीएल की तीन टीमों मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने अडानी ग्रुप और कैपरी ग्लोबल के ऑनर्स ने कुल मिलाकर 4666.99 करोड़ रुपये की कीमत पर डब्लूपीएल की टीमें खरीदी हैं। जो कि महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी डील है। अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हासिल की है। वहीं नॉन बैंकिंग फाइनेंशिल कंपनी कैपरी ग्लोबल ने लखनऊ का चुनाव अपने घरेलू मैदान के रूप में किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed