WPL 2023: दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को हराकर मारी सीधे फाइनल में एंट्री, MI और यूपी को खेलना होगा एलिमिनेटर

WPL 2023: दिल्ली ने अपने आखिरी मुकाबले में यूपी को 5 विकेट से हराकर विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही वह wpl के इतिहास में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा था।

delhi capitals team.

दिल्ली कैपिटल्स

WPL 2023 के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य था, जो उसने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से एक बार फिर से शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। लैनिंग ने 39 और शेफाली वर्मा ने 21 रन की पारी खेली।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा दिल्ली की तरफ से एलिस कैप्सी और मारिजान काप ने 34-34 रन की पारी खेली और दिल्ली को आसानी से जीत दिलाने में मदद की। यह इस लीग में दिल्ली की छठी जीत है और वह नेट रन रेट के आधार पर प्वाइंटस टेबल के टॉप पर पहुंच बन गई है। इस तरह दिल्ली WPL फाइनल में पहुंच गई है।

इससे पहले यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे। यूपी की तरफ से ताहिला मैकग्राथ ने 32 गेंद में 58 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े जिससे टीम ने आखिरी दो ओवरों में 33 रन बटोर कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ताहिला मैकग्राथ के अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 34 गेंद पर तेज-तर्रार 36 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एलिसा कैप्सी ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन जबकि राधा यादव ने 28 रन देकर दो विकेट लिये। जेस जॉनासन को एक सफलता मिली।

यूपी और मुंबई के बीच एलिमिनेटर

इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में मुंबई को पीछे कर टॉप पर पहुंच गई है और अब मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला 24 मार्च को डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 26 मार्च को ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited