WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने किया विजयी आगाज, आरसीबी को दी करारी मात

दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चलैंजर्स बेंगलोर को करारी मात देकर शुरुआत की है। शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग के बल्ले के तूफान में आरसीबी के गेंदबाज उड़ गए।

दिल्ली कैपिटल्स(साभार Delhi Capitals)

मुंबई: मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को 60 रन के बड़े अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की है। टूर्नामेंट के रविवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 2 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बना सकी।

शेफाली और लेनिंग ने की आतिशी शुरुआत

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग ने आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 30 गेंद में और लेनिंग ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 9.4 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी हुई। इसके बाद दोनों ने मिलकर टीम को 13.4 ओवर में 150 रन के भी पार पहुंचा दिया।

End Of Feed