WPL 2023: जीत की रथ पर सवार क्या बोलीं, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर
विमेंस प्रीमियर लीग के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। यह इस लीग में मुंबई की लगातार तीसरी जीत है। जीत के बाद गदगद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने हेली मैथ्यूज की भी तारीफ की जो लगातार रन बना रही हैं।
मुंबई इंडियंस
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी। टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है और जीत के रथ पर सवार है। डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए WPL के 7वें मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो कर लिया, लेकिन मुंबई के गेंदबाज उनके इस फैसले को गलत साबित करने के लिए तैयार थे। नतीजा दिल्ली की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और केवल 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 43 रन की पारी कप्तान मेग लैनिंग ने खेली।संबंधित खबरें
मुंबई ने 15 ओवर में किया लक्ष्य हासिल
जीत के लिए 106 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने केवल 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए। हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। हेली ने 32 तो यास्तिका भाटिया ने 41 रन की पारी खेली। नैट सिवर ब्रंट ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 11 रन बनाए।संबंधित खबरें
टीम के प्रदर्शन से गदगद कप्तान
लगातार 3 जीत हासिल कर नंबर वन पर रहने वाली मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'आज हमारे गेंदबाजों ने हमारा काम आसान कर दिया। जो भी अंदर थी, गेंदबाजी के लिए उत्सुक थी। जब आपके पास इतने विकल्प हो जाते हैं तो आपका काम आसान हो जाता है। उन्होंने फील्ड के अनुसार गेंदबाजी की। पिछले मैच के बाद हमने बात की थी कि हमने कुछ खराब गेंदें की थी। यास्तिका और हेली ने अच्छी शुरुआत दी। मुंबई इंडियंस का अगला मैच 12 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ होगा। यह मैच ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited