WPL 2023 Opening Ceremony: मैच से पहले लगेगा इन सितारों का मेला, कब और कहां देखें कार्यक्रम
WPL 2023 Opening Ceremony Live Streaming: 4 मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसके साथ ही भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत हो जाएगी। इस मौके पर कियारा आडवाणी सहित कई बॉलीवुड सितारे परफॉर्म करेंगे। यह कार्यक्रम मैच से दो घंटे पहले शुरू हो जाएगा।
विमेंस प्रीमियर लीग ओपनिंग सेरेमनी
4 मार्च से भारतीय विमेंस क्रिकेट की एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। वर्षों से बीसीसीआई का ड्रीम प्रोजेक्ट रहे विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4-26 मार्च के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात और मुंबई के बीच ओपनिंग मैच
मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जबकि गुजरात जाएंट्स की कमान बेथ मूनी के हाथों में होगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
कब होगी WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी
विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी 4 मार्च, मैच से दो घंटे पहले यानी 5.30 बजे शुरू हो जाएगी।
कहां देख सकते हैं WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी?
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को आप स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देख सकते हैं।
कहां देखें WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग?
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेंगे परफॉर्म
बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस मौके पर बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और कृति सेनन परफॉर्म करेंगी। इसके अलवा रैपर एपी ढिल्लन और गायक शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited