WPL 2023 Record: शानदार रहा विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन, बने ये रिकॉर्ड्स
WPL 2023 Record: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन सफलतापूर्वक खत्म हो गया जहां मुंबई की टीम पहली WPL चैंपियन बनी। फाइनल मुकबले में उसने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 7 विकेट से हराया। मुंबई के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य था। इस लीग में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने।
विमेंस प्रीमियर लीग के रिकॉर्ड्स
WPL के रूप में भारतीय क्रिकेट इतिहास के नए और ऐतिहासिक अध्याय का समापन सफलतापूर्वक हो गया। फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर WPL 2023 की ट्रॉफी जीत ली। मुंबई के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य था, जो उसने 3 गेंद रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नेट सिवर ब्रंट ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली।
23 दिन तक चले इस मेगा लीग में कई ऐसे प्रदर्शन सामने आए हैं, जिसने इसे फैंस के बीच खास और यादगार बना दिया। मुंबई की इस वॉन्ग द्वारा पहला WPL हैट्रिक लेने की बात हो या फिर तेज अर्धशतक लगाने की कहानी सबमें इस लीग ने लोकप्रियता की सारी हदें पार कर दी। जब WPL 2023 खत्म हो चुका है तो आइए इससे जुड़े हम 10 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बात करें जिससे इस लीग को एक अलग मुकाम तक पहुंचा दिया।
WPL में बने 10 रिकॉर्ड (WPL 2023 Record)
WPL में बने रिकॉर्ड की बात करें तो ओवरसीज खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। बेस्ट गेंदबाजी की बात हो या फिर बेस्ट इनिंग की, ओवरसीज खिलाड़ी ही इस लीग में आगे रहे। सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जहां दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग का नाम रहा तो वहीं wpl की सबसे बेस्ट इंनिंग सोफी डिवाइन ने खेली है।
WPL की पहली हैट्रिक (WPL First Hat-trick)
मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर खिलाड़ी इस्सी वोंग ने अपनी टीम के लिए उस मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा किया जिसने टीम को सीधे फाइनल का टिकट दिला दिया। मौका था, यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच का जब यूपी की टीम 183 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर वोंग ने क्रमश: किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को आउट कर WPL की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में कुल 15 रन देकर 4 विकेट लिए।
WPL का सबसे तेज अर्धशतक (Fastest Fifty WPL)
विमेंस प्रीमियर लीग के सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो यह गुजरात जाएंट्स की ओपनर सोफी डंक्ली के नाम रहा, जिन्होंने 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। डंक्ली ने उस मैच में 28 गेंद पर 65 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए।
WPL की सबसे सफल बल्लेबाज (Most Run In WPL)
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग सबसे ऊपर रहीं। उन्होंने 9 मैच में 343 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन रहा। लैनिंग ने फाइनल मुकाबले में भी दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 35 रन की पारी खेली।
WPL की सबसे सफल गेंदबाज (Most Wicket in WPL)
WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का श्रेय मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज के नाम रहा। उन्होंने 10 मैच में 16 विकेट लिए। दूसरे नंबर पर सोफी एक्लेस्टन और तीसरे नंबर पर इस्सी वोंग रही। एक्लेस्टन के खाते में 9 मैच में 16 जबकि वोंग ने 10 मैच में 15 विकेट झटके।
WPL का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
विमेंस प्रीमियर लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो यह यूपी आरसीबी की सोफी डिवाइन के नाम रहा, जिन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में 36 गेंद पर 99 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए।
फाइफर लेने वाली गेंदबाज
WPL 2023 में 3 गेंदबाजों ने फाइफल लिए। सबसे पहले अमेरिकी गेंदबाज तारा नॉरिस ने यह कारनामा किया, उसके बाद किम गार्थ ने और फिर मारिजान काप ने भी 5 विकेट हासिल किए।
WPL में सबसे बड़ा स्कोर (Highest score in WPL)
WPL में सर्वाधिक स्कोर बनाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा। दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ 223 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में मेग लैनिंग ने 72 और शेफाली वर्मा ने 84 रन बनाए थे।
WPL में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड( WPL Partnership Record)
WPL की सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो यह दिल्ली की टीम से आई। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की थी। इस मैच को दिल्ली ने 60 रन के अंतर से जीता था।
सबसे ज्यादा अर्धशतक (Most fifty in Wpl)
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड यूपी वॉरियर्स की ताहिला मैग्राथ के नाम रहा। उन्होंने 9 मैच की 8 इनिंग में सबसे अधिक 4 अर्धशतक लगाए। दूसरे और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस का कब्जा रहा। नेट सिवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने 10 मैच में 3-3 अर्धशतक लगाए।
सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाली बैटर (Most Sixes In WPL)
विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले बैटर की बात करें तो आरीसीबी की सोफी डिवाइन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 8 मैच में 13 छक्के जड़े। 13 में से 8 छक्के तो उन्होंने एक ही मैच में लगाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited