WPL 2023 Full Schedule: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का कार्यक्रम घोषित, यहां जानिए मैच, तारीख, समय और वेन्यू

WPL 2023 Schedule, date, time table, matches list, timing: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2023) के पहले सीजन के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई और मंगलवार को बीसीसीआई ने इस पहले डब्ल्यूपीएल सीजन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया। 4 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की पूरी मैच लिस्ट यहां देखिए।

महिला प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम (BCCI)

मुख्य बातें
  • महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023)
  • डब्ल्यूपीएल 2023 का पूरा कार्यक्रम घोषित
  • कुल 23 दिनों तक चलेंगे मुकाबले, 4 मार्च को शुरुआत
Women's Premier League (WPL 2023) Full Schedule, Time Table, Date, Match List: महिला प्रीमियर लीग का सोमवार को तब शंखनाद हो गया जब डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। पांच फ्रेंचाइजी टीमों ने बोलियां लगाईं और कई दिग्गज खिलाड़ियों पर करोड़ों लुटाते हुए अपनी टीमों में शामिल किया। इस नीलामी के ठीक अगले दिन यानी आज (मंगलवार) भारतीय क्रिकट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच मुकाबले से शुरू होगा। पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जबकि डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल 26 मार्च 2023 (रविवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
End Of Feed