WPL 2023 Full Schedule: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का कार्यक्रम घोषित, यहां जानिए मैच, तारीख, समय और वेन्यू
WPL 2023 Schedule, date, time table, matches list, timing: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2023) के पहले सीजन के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई और मंगलवार को बीसीसीआई ने इस पहले डब्ल्यूपीएल सीजन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया। 4 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की पूरी मैच लिस्ट यहां देखिए।
महिला प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम (BCCI)
- महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023)
- डब्ल्यूपीएल 2023 का पूरा कार्यक्रम घोषित
- कुल 23 दिनों तक चलेंगे मुकाबले, 4 मार्च को शुरुआत
Women's Premier League (
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच मुकाबले से शुरू होगा। पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जबकि डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल 26 मार्च 2023 (रविवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
ऐसा है महिला प्रीमियर लीग 2023 का पूरा कार्यक्रम (WPL 2023 Schedule)
इस टूर्नामेंट में चार दिन ऐसे होंगे जब दो मुकाबले खेले जाएंगे। एक मैच दोपहर 3.30 बजे से होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट 23 दिनों तक चलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited