WPL 2023: लगातार तीसरी हार के बाद मंधाना ने बताया कहां हुई चूक

स्मृति मंधाना के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम विमेंस प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। गुजरात के खिलाफ हुए तीसरे मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद मंधाना ने बताया कि आखिरी उनकी टीम से इस मैच में कहां चूक हो गई।

स्मृति मंधाना के नेतृत्व में आरसीबी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंटेस् के बीच ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए नजदीकि मुकाबले में गुजरात की टीम ने आरसीबी को 11 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। आरसीबी के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई। आरसीबी की तरफ से एक बार फिर कप्तान स्मृति मंधाना ने बल्ले से निराश किया। वह केवल 18 रन बनाकर आउट हुई। आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन ने 66 और बाद में हीथर नाइट ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली।

संबंधित खबरें

इससे पहले गुजरात जाएंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डंक्ली की विस्फोटक 65 और हरलीन देओल की 67 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 201 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। डंक्ली ने 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो WPL में सबसे तेज फिफ्टी है।

संबंधित खबरें

लगातर तीसरी हार पर क्या बोली मंधाना

संबंधित खबरें
End Of Feed