WPL 2023: लगातार तीसरी हार के बाद मंधाना ने बताया कहां हुई चूक
स्मृति मंधाना के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम विमेंस प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। गुजरात के खिलाफ हुए तीसरे मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद मंधाना ने बताया कि आखिरी उनकी टीम से इस मैच में कहां चूक हो गई।
स्मृति मंधाना के नेतृत्व में आरसीबी टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंटेस् के बीच ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए नजदीकि मुकाबले में गुजरात की टीम ने आरसीबी को 11 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। आरसीबी के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई। आरसीबी की तरफ से एक बार फिर कप्तान स्मृति मंधाना ने बल्ले से निराश किया। वह केवल 18 रन बनाकर आउट हुई। आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन ने 66 और बाद में हीथर नाइट ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली।
इससे पहले गुजरात जाएंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डंक्ली की विस्फोटक 65 और हरलीन देओल की 67 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 201 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। डंक्ली ने 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो WPL में सबसे तेज फिफ्टी है।
लगातर तीसरी हार पर क्या बोली मंधाना
लगातार तीसरी हार झेलने वाली स्मृति मंधाना ने मैच के बाद कहा 'हमारे गेंदबाजों ने 10-15 रन ज्यादा दिए। लड़कियों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उस पर वास्तव में गर्व है। यह एक अच्छा आउटफील्ड है। एक छोर वास्तव में छोटा है। यह हमारे कुछ गेंदबाजों के दिमाग में चला गया।'
मैच में आरसीबी के पॉजिटिव के बारे में बोलते हुए उन्होंने श्रेयांका और कनिका का नाम लिया। मंधाना ने कहा 'श्रेयांका ने जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। साथ ही जिस तरह से कनिका ने अपना अप्रोच दिखाया। वे दो इस मैच में हमारे लिए पॉजिटिव रहीं। आरसीबी का अगला मैच रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ होगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited