WPL 2023: डबल हेडर मुकाबलों में तय होगा दो टीम का भविष्य, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। इन दो मैच के परिणाम से बाकी दो टीम का भविष्य भी तय हो जाएगा। मुंबई और दिल्ली की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।
विमेंस प्रीमियर लीग 2023
विमेंस प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर मुकाबले हैं, जो दो टीम का भविष्य तय कर देंगी। पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच है, जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है। अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि तीसरी टीम के लिए दरवाजे अब भी खुले हैं।
डबल हेडर तय करेगा बाकी टीम का भविष्य
आज होने वाले दोनों मैच बेहद खास हैं। पहले मैच की बात करें तो यदि यूपी वॉरियर्स की टीम गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो आरसीबी का WPL सफर यहीं खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरे मैच में यदि मुंबई की टीम दिल्ली को हरा देती है तो मुंबई को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। मुंबई इंडियंस को अभी तक केवल एक हार का सामना करना पड़ा है। उसे पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स से हार मिली थी।
आपको बता दें कि इस लीग का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है कि यदि आप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करते हैं तो आपको सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी, जबकि बाकी दो टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा। एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
WPL का डबल हेडर मुकाबला कब और कहां होगा? (wpl match venue and time)
WPL का पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे होगा। पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में तो दूसरा मैच डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं WPL के दोनों मैच?(where to watch wpl match)
WPL के दोनों मैच आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।
कहां देखें WPL मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?(WPL Match live streaming)
आज होने वाले WPL मैच की बात करें तो यह दोनों मुकाबले आप जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited