WPL 2023: डबल हेडर मुकाबलों में तय होगा दो टीम का भविष्य, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। इन दो मैच के परिणाम से बाकी दो टीम का भविष्य भी तय हो जाएगा। मुंबई और दिल्ली की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।

विमेंस प्रीमियर लीग 2023

विमेंस प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर मुकाबले हैं, जो दो टीम का भविष्य तय कर देंगी। पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच है, जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है। अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि तीसरी टीम के लिए दरवाजे अब भी खुले हैं।

संबंधित खबरें

डबल हेडर तय करेगा बाकी टीम का भविष्य

संबंधित खबरें

आज होने वाले दोनों मैच बेहद खास हैं। पहले मैच की बात करें तो यदि यूपी वॉरियर्स की टीम गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो आरसीबी का WPL सफर यहीं खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरे मैच में यदि मुंबई की टीम दिल्ली को हरा देती है तो मुंबई को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। मुंबई इंडियंस को अभी तक केवल एक हार का सामना करना पड़ा है। उसे पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स से हार मिली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed