WPL 2023: यूपी वॉरियर्स ने कप्तान के बाद किया टीम के उपकप्तान के नाम का ऐलान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को डब्लूपीएल 2023 के लिए यूपी वॉरियर्स टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

दीप्ति शर्मा(साभार DeeptiSharma)

लखनऊ: भारत की शीर्ष हरफनमौला दीप्ति शर्मा को आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शनिवार को यूपी वॉरियर्स का उप-कप्तान नियुक्त किया गया। 25 साल की इस खिलाड़ी को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम से जोड़ा था। भारतीय महिला टीम की एक प्रमुख सदस्य दीप्ति देश की उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जिसके पास विदेशों की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है।

संबंधित खबरें

अच्छी क्रिकेट खेलने में करेंगी टीम की मदद

संबंधित खबरें

दीप्ति ने यूपी वॉरियर्स जारी विज्ञप्ति में कहा, 'हमें उम्मीद है कि कप्तान एलिसा हीली और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ हम टीम को अच्छी तरह से काम करने और कुछ शानदार क्रिकेट खेलने में मदद कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि डब्ल्यूपीएल में हमारा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की युवा महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और हम टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed