WPL, UPW vs GG: रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के जबड़े से छीनी जीत

UPW vs GG: विमेंस प्रीमियर लीग में अपने पहले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। ऐसा रहा मैच का हाल?

ग्रेस हैरिस और सोफी एक्लेस्टोन(साभार UP Warriorz)

मुंबई: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग के उद्धाटन मुकाबले में हार के साथ आगाज करने वाली गुजरात जायंट्स की टीम की हार का सिलसिला रविवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ भी नहीं थमा। यूपी ने 105 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद यूपी ने ग्रेस हैरिस की 26 गेंद में 59 रन की नाबाद और सोफी एक्लेस्टोन की 12 गेंद में 22 रन की आतिशी पारियों की बदौलत मुकाबला 3 विकेट से 1 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया। पांच विकेट चटकाने वाली तेज गेंदबाज किम गार्थ की मेहनत पर पानी फिर गया। हार के मुंह से यूपी को निकलाने वाली ग्रेस हैरिस को उनकी आतिशी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बेथ मूनी की गैरमौजूदगी में गुजरात की कमान संभाल रही स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका बावजूद इसके वो 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। पहले मुकाबले में पहली ही गेंद पर खाता खोले बगैर पवेलियन लौटने वाली हरलीन देओल ने 32 गेंद में 46 रन की अहम पारी खेलकर टीम को 169 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने 25, एस मेघना ने 24 और दयालन हेमलता ने 21 रन की पारी खेली। यूपी वॉरियर्ज के लिए 2-2 विकेट दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन के खाते में गए। नहीं एक-एक विकेट अंजलि सरवानी और तैहालिया मैक्ग्रा के खाते में गया।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed