WPL: नहीं थमा आरसीबी की हार का सिलसिला, अब यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से रौंदा

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी का विमेंस प्रीमियर लीग में हार का सिलसिला बदस्तूर शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ भी जारी रहा। यूपी कैपिटल्स ने एलिसा हीली की आतिशी कप्तानी पारी की बदौलत आरसीबी को 10 विकेट से रौंद दिया।

एलिसा हीली और देविका वैद्य(साभार UP Warriorz)

मुंबई: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की हार की विमेंस प्रीमियर लीग में सिलसिला शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ भी नहीं रुका। शुक्रवार को एलिसा हीली की आतिशी कप्तानी पारी की बदौलत यूपी ने आरसीबी को 10 विकेट से रौंदकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यूपी ने जीत के लिए आरसीबी द्वारा दिए 139 रन के लक्ष्य को 13 ओवर में 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। एलिसा हीली 96(47) और देविका वैद्य 36(31) रन बनाकर नाबाद रहीं।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतकी आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गई। एलिसा पैरी और सोफी डिवाइन के अलावा आरसीबी के बल्लेबाज यूपी के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। पैरी ने 39 गेंदों पर 52 रन और सोफी डिवाइन ने 24 गेंद में 36 रन की पारी खेली। कप्तान स्मृति मंधाना केवल 4 रन बना सकीं। यूपी वारियर्स की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने कहर बरपाते हुए 13 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और सबसे सफल गेंदबाज रहीं। वहीं उपकप्तान दीप् शर्मा ने 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। यूपी के लिए अंजली सर्वानी ने क्षेत्ररक्षण में कमाल दिखाया। उन्होंने तीन कैच लेने के अलावा एक रन आउट किया।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed