WPL 2023: विराट की जबरा फैन की हुई WPL में बैक डोर एंट्री

WPL 2023: गुजरात जाएंट्स की टीम में एक नई एंट्री हुई है। दरअसल टीम की कप्तान बेथ मूनी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं और उनके स्थान पर साउथ अफ्रीका की उस खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसे ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था।

laura wolvaardt

लौरा वुल्वार्ट, बल्लेबाज साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्ले से धमाल मचाने वाली ओपनिंग बल्लेबाज लौरा वुल्वार्ट को आखिरकार विमेंस प्रीमियर लीग में बैक डोर एंट्री मिल ही गई। वुल्वार्ट भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जबरा फैन हैं। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर विराट के साथ फैन मोमेंट साझा किया है।

टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में खेली गई उनकी अर्धशतकीय पारी के बाद फैंस को भरोसा था कि विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में जरूर उनकी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। लेकिन WPL के ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा, जिसके बाद फैंस को निराशा हुई थी, लेकिन अब उनके WPL खेलने का रास्ता साफ हो गया है।

गुजरात जाएंट्स में शामिल हुईं वुल्वार्ट

साउथ अफ्रीका की इस बल्लेबाज को गुजरात जाएंट्स की टीम में शामिल किया गया है। उन्हें गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया। मूनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच में 3 गेंद खेल कर घायल हो गई थीं। अब उनकी इंजरी को लेकर अपडेट आया है कि वह 6 हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगी।

वुल्वार्ट ने जताई खुशी

WPL में शामिल होने पर वुल्वार्ट ने कहा 'मैं गुजरात जाएंट्स से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे लिए खास मौका है और मैं इसके लिए WPL मैनेजमेंट की आभारी हूं। मुझे टीम से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार है।

वर्ल्ड कप में वुल्वार्ट का धमाल

टी20 वर्ल्ड कप में वुल्वार्ट टॉप स्कोरर रहीं थी। उन्होंने 6 मैच में 46 की औसत और 106.48 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited