Women’s Day: WPL 2023, एक ऐसा कदम जो भारत में बदल देगा महिला क्रिकेट की तस्वीर और तकदीर

Women’s Day: इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय महिला क्रिकेटरों और भारत के फैंस को पहले ही WPL के रूप में एक अनोखा तोहफा मिल चुका है। एक ऐसा लीग जो आने वाले समय में भारत में क्रिकेट की तस्वीर और तकदीर दोनों को बदल कर रख देगा और टीम इंडिया वैश्विक स्तर पर अपना परचम लहराएंगी।

विमेंस प्रीमियर लीग की कप्तान

जब हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सेलिब्रेट करने की बात करते हैं तो हमारा ध्येय होता है कि महिलाओं को खेल से लेकर हर क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में सामान अधिकार और मौके मिले। इस लिहाज से महिलाओं के लिए बीता और मौजूदा साल शानदार रहा है। पहले बीसीसीआई ने इक्वल-पे का फैसला किया और फिर विश्व की सबसे बड़ी लीग में से एक विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) की शुरुआत हुई। कुछ साल पहले इसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी, लेकिन लड़कियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि वह इस बड़े मंच पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं।

संबंधित खबरें

लड़कियों मे प्रदर्शन ने कर दिया मजबूर

संबंधित खबरें

2020 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों ने लगातार अपना कदम आगे बढ़ाते रहीं। 2022 में वनडे वर्ल्ड कप में 5वें नंबर पर रहने वाली टीम पहले एशियन चैंपियन बनी। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता और फिर इंग्लैंड को उनके घर में जाकर 3-0 से मात देकर ऐलान कर दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट एक ऐसे ट्रैक पर चल पड़ी है, जहां पीछे मुड़ने का कोई रास्ता नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed