WPL 2023 Record: विमेंस प्रीमियर लीग में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, खूब सुर्खियां बटोर रहा है यह टूर्नामेंट
WPL 2023 Records: विमेंस प्रीमियर लीग में कुछ ही दिन में क्रिकेट के कई रंग देखने को मिले हैं। बड़े-बड़े स्कोर के अलावा इसमें गेंदबाजों का भी लगातार दबदबा दिख रहा है। अब तक हुए मैच में wpl में कई रिकॉर्ड बने हैं। आइए अब तक इस लीग में बने 10 बड़े रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
विमेंस प्रीमियर लीग के 10 बड़े रिकॉर्ड
मुंबई: भारतीय क्रिकेट इतिहास में WPL के रूप में नए और ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। महज 9 दिन में ही क्रिकेट की इस लीग में कई ऐसे प्रदर्शन सामने आए हैं, जिसने इसे फैंस के बीच खास और यादगार बना दिया है। गेंदबाजों द्वारा फाइफर लेने की बात हो या फिर तेज अर्धशतक लगाने की कहानी सबमें इस लीग ने इतने कम दिनों में अपना वर्चस्व बना लिए है।
WPL में बने 10 रिकॉर्ड (WPL 2023 Record)
WPL में अब तक बने रिकॉर्ड की बात करें तो ओवरसीज खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। बेस्ट गेंदबाजी की बात हो या फिर बेस्ट इनिंग की, ओवरसीज खिलाड़ी ही इस लीग में आगे नजर आ रहे हैं। सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जहां मेग लैनिंग का नाम है तो वहीं wpl की सबसे बेस्ट इंनिंग एलिसा हेली ने खेली है।
WPL में बेस्ट बॉलिंग
साउथ अफ्रीका की मारिजान काप जोकि दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, उन्होंने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटके यह WPL में बेस्ट बॉलिंग स्पेल है। उन्होंने अपने ही टीम के सदस्य तारा नॉरिस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
WPL का सबसे तेज अर्धशतक (Fastest Fifty WPL)
विमेंस प्रीमियर लीग के सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो यह गुजरात जाएंट्स की ओपनर सोफी डंक्ली के नाम है, जिन्होंने 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
WPL का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
विमेंस प्रीमियर लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात करें को यह यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली के नाम है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 47 गेंद पर 96 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया था।
WPL में सबसे ज्यादा विकेट
WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का श्रेय मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाज साइका इशाक के नाम हैं। उन्होंने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर सोफी एक्लेस्टन और तीसरे नंबर पर हेली मैथ्यूज हैं। एक्लेस्टन के खाते में 7 जबकि मैथ्यूज ने 6 विकेट झटके हैं।
फाइफर लेने वाली गेंदबाज
महज 9 दिन में WPL में 3 गेंदबाजों ने फाइफल लिए हैं। सबसे पहले अमेरिकी गेंदबाज तारा नॉरिस ने यह कारनामा किया था, उसके बाद किम गार्थ ने और फिर मारिजान काप ने भी 5 विकेट हासिल किए।
WPL में सबसे बड़ा स्कोर
WPL में सर्वाधिक स्कोर बनाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ 223 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में मेग लैनिंग ने 72 और शेफाली वर्मा ने 84 रन बनाए थे।
WPL का पहला अर्धशतक
WPL का पहला अर्धशतक मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत के नाम है। उन्होंने ओपनिंग मैच में गुजरात के खिलाफ 65 रन की पारी खेली थी। पहला प्लेयर ऑफ द मैच भी हरमनप्रीत कौर के नाम ही रहा।
सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की थी। यह इस wpl की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस मैच को दिल्ली ने 60 रन के अंतर से जीता था।
सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाली बैटर (Most Sixes In WPL)
विमेंस प्रीमियर लीग की बात करें तो सर्वाधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड भारतीय ओपनर और WPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रही शेफाली वर्मा के नाम है। उन्होंने 4 मैच में अब तक 10 छक्के लगाए हैं।
सबसे ज्यादा अर्धशतक (Most fifty in Wpl)
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज मेग लैनिंग के नाम है। लैनिंग ने 4 मैच में दो अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, उनकी साथी खिलाड़ी शेफाली भी दो फिफ्टी जड़ चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग
IND vs ENG: 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने कही दिल छू लेनी वाली बात
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited