WPL 2024, DC vs MI Pitch Report, Weather: दिल्ली-मुंबई डब्ल्यूपीएल मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
WPL 2024, DC-W vs MI-W Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match: आज (5 March 2024) डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रीमियर लीग) में 12वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।
दिल्ली बनाम मुंबई मैच रिपोर्ट
- डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रीमियर लीग)
- आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
आज होने वाला मुकाबला अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों के बीच होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के 6-6 अंक हैं, हालांकि बेहतर नेट रन रेट की वजह से दिल्ली की टीम टॉप पर है, जबकि मुंबई की टीम दूसरे नंबर पर है। अगर दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो इस सीजन में अब तक खेले अपने चार मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने तीन मैच जीते हैं और सिर्फ एक मैच गंवाया है। उन्होंने पहला मैच मुंबई के खिलाफ ही गंवाया था लेकिन उसके बाद जीत की हैट्रिक लगा दी। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने भी चार मैचों में 3 मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है। पिछले मुकाबले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्हीं के घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब जानते हैं कि आज के मैच में कैसी होगी पिच और दिल्ली में मौसम की स्थिति।
दिल्ली-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (DC vs MI Pitch Report)
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम की भिड़ंत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होने जा रही है। इस सीजन में दिल्ली के वेन्यू पर ये पहला मैच होगा। दिल्ली की पिच आमतौर पर रनों की बारिश देखती आई है, यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता रहा है। खासतौर पर पिछले साल भारत में जब वनडे विश्व कप का आयोजन हुआ तो इस मैदान पर खूब रन देखने को मिले थे, उसी को देखते हुए आज भी सभी की नजरें बल्लेबाजों पर ही टिकी होंगी। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को समय-समय पर समान फायदा मिलता देखा गया है, लेकिन बल्लेबाजों के आक्रामक रुख से उनको बचना होगा।
WPL 2024, DC vs MI Live Streaming: दिल्ली और मुंबई का डब्ल्यूपीएल मैच कब और कहां देखें, यहां जानिए
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)
आज महिला प्रीमियर लीग का मैच दिल्ली और मुंबई की टीमों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है जहां पिछले कुछ दिनों में ठंड के आने-जाने का दौर चल रहा है। दिन में यहां धूप रही लेकिन साथ ही बादलों की आवाजाही भी जारी रही। हालांकि आज बारिश के कोई आसार नहीं हैं इसलिए फैंस को मैच में शायद ही कोई बाधा देखने को मिले। यहां उमस भी उतनी नहीं होगी कि खिलाड़ियों को परेशानी हो। अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है। आज का डब्ल्यूपीएल मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीमें (DC vs MI Squads)
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीमः मेग लैनिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लॉरा हैरिस, मारिजेन कैप्प, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल और अश्वनी कुमारी।
मुंबई इंडियंस महिला टीमः नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस. सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफर, इस्सी वोंग, हुमैरा काजी, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर और हरमनप्रीत कौर (चोटिल)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: केएल राहुल और देवदत्त पड्डिकल क्रीज पर, भारत का LIVE Cricket Score 14-1
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 1st Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
विराट कोहली से यशस्वी जायसवाल को मिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता का मंत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited