WPL 2024, DC vs MI Pitch Report, Weather: दिल्ली-मुंबई डब्ल्यूपीएल मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

WPL 2024, DC-W vs MI-W Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match: आज (5 March 2024) डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रीमियर लीग) में 12वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।

दिल्ली बनाम मुंबई मैच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • डब्ल्यूपीएल 2024 (महिला प्रीमियर लीग)
  • आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने
  • दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

WPL 2024, DC-W vs MI-W Pitch Report And Delhi Weather Forecast Today Match: महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल) में आज सीजन का 12वां मैच खेला जाएगा। मुकाबले में टक्कर होंगी दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम और मुंबई इंडियंस महिला टीम की। आज से टूर्नामेंट के वेन्यू में भी बदलाव होने जा रहा है। अब तक सभी मुकाबले बेंगलुरू में खेले गए थे, जबकि आज से मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान होंगी मेग लैनिंग (Meg Lanning) जबकि मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगी नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt)।

आज होने वाला मुकाबला अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों के बीच होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के 6-6 अंक हैं, हालांकि बेहतर नेट रन रेट की वजह से दिल्ली की टीम टॉप पर है, जबकि मुंबई की टीम दूसरे नंबर पर है। अगर दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो इस सीजन में अब तक खेले अपने चार मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने तीन मैच जीते हैं और सिर्फ एक मैच गंवाया है। उन्होंने पहला मैच मुंबई के खिलाफ ही गंवाया था लेकिन उसके बाद जीत की हैट्रिक लगा दी। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने भी चार मैचों में 3 मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है। पिछले मुकाबले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्हीं के घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब जानते हैं कि आज के मैच में कैसी होगी पिच और दिल्ली में मौसम की स्थिति।

दिल्ली-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (DC vs MI Pitch Report)

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम की भिड़ंत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होने जा रही है। इस सीजन में दिल्ली के वेन्यू पर ये पहला मैच होगा। दिल्ली की पिच आमतौर पर रनों की बारिश देखती आई है, यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता रहा है। खासतौर पर पिछले साल भारत में जब वनडे विश्व कप का आयोजन हुआ तो इस मैदान पर खूब रन देखने को मिले थे, उसी को देखते हुए आज भी सभी की नजरें बल्लेबाजों पर ही टिकी होंगी। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को समय-समय पर समान फायदा मिलता देखा गया है, लेकिन बल्लेबाजों के आक्रामक रुख से उनको बचना होगा।

End Of Feed