Deepti Sharma hat-trick: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, बनीं WPL में हैट्रिक झटकने वाले पहली भारतीय

भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने विमेंस प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। दीप्ति WPL इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय और दूसरी खिलाड़ी बनीं।

दीप्ति शर्मा (साभार WPL)

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने विमेंस प्रीमियर लीग में शुक्रवार को इतिहास रच दिया। यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दीप्ति WPL इकिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बन गईं। विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की पहली हैट्रिक मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाली इसी वॉन्ग(Issy Wong) ने पिछले सीजन हासिल की थी। वॉन्गने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था।

दीप्ति ने ऐसे पूरी की हैट्रिक

दीप्ति शर्मा ने 14वें ओवर की आखिरी और 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर मेग लैनिंग, एनाबेल सदरलैंड और अरंधती रेड्डी का शिकार करके अपनी हैट्रिक पूरी की। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दीप्ति ने शिखा पांडे को भी आउट कर दिया और अपनी हैट्रिक का जश्न मनाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने जीती बाजी गंवा दी। अंत में दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन के अंतर से मैच में हार का सामना करना पड़ा। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपवे नाम किए।

End Of Feed