WPL 2024, DCW vs GGW: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को दी 25 रन से मात, जायंट्स को लगातार चौथे मैच में मिली हार
गुजरात जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 25 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने इस जीत के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। वहीं गुजरात एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रही है।
दिल्ली कैपिटल्स विमेन
बेंगलुरु: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से मात देकर एक बार फिर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। गुजरात का खराब प्रदर्शन लगातार चौथे मैच में भी जारी रहा और उसे लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 138 रन बना सकी। एश्ली गार्डनर के अलावा गुजरात का और कोई खिलाड़ी पड़ी पारी नहीं खेल सका। गार्डनर ने 40(31) रन बनाए। दिल्ली के लिए जेस जॉनसेन और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए।
मैग लेनिंग ने खेली 41 गेंद में 55 रन की पारी
इससे पहले कप्तान मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स के खिलाफ आठ विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान लैनिंग ने 41 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। दोनों टीमें इस मैच में दो-दो बदलाव के साथ उतरी। गुजरात ने चोटिल हरलीन देयोल और स्नेहा राणा की जगह तरन्नुम पठान और वेदा कृष्णमूर्ति को शामिल किया, जबकि दिल्ली ने तेज गेंदबाज मारिजान कप और मीनू मणि को आराम दिया और एनाबेल सदरलैंड और तेज गेंदबाज तितास साधु को टीम में शामिल किया।
शेफाली फिर तेज शुरुआत के बाद हुईं आउट
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शेफाली वर्मा ने बायें हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर एक बार फिर दिल्ली को तेज शुरुआत दिलायी। उनकी पारी हालांकि लंबी नहीं चली। वह नौ गेंद में 13 रन बनाकर मेघना सिंह की गेंद पर आउट हो गयीं। लैनिंग को 30 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए एलिस कैप्सी के साथ 38 रन जबकि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर चलायमान रखा। कैप्सी ने 17 गेंद में पांच चौके की मदद से 27 रन बनाये लेकिन जेमिमा 10 गेंद में सात रन ही बना सकी।
गुजरात के फील्डर्स ने टपकाए कैच
जेमिमा की धीमी बल्लेबाजी के बीच लैनिंग ने कैथरीन ब्राइस के खिलाफ छक्का जड़ा। उन्होंने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह मेघना की गेंद पर दयालन हेमलता को कैच देकर पवेलियन लौटी। लैनिंग के आउट होने के बाद दिल्ली की रन गति पर अंकुश लगा। टीम 15.2 ओवर से 19.3 ओवर तक एक भी चौका लगाने में विफल रहीं। गुजरात के पास हालांकि दिल्ली को और कम स्कोर पर रोकने का मौका था लेकिन टीम ने लचर क्षेत्ररक्षण की और कई कैच टपकाये।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited